मलारना चौड़ में आग की भेंट चढ़ा गरीब किसान का आशियाना, जरूरी सामान सहित नगदी हुई खाक


सवाई माधोपुर/ मलारना डूंगर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के मलारना चौड़ कस्बें की ढ़ाकड़ी की ढ़ाणी में बुधवार को सूर्योदय से पूर्व अज्ञात कारणों से लगी आग से एक किसान का आशियाना पूरी तरह जलकर खाक हो गया। कस्बे के समीप रामसागर बांध के किनारे पश्चिम की ओर स्थित ढ़ाणी में खेत पर बने गरीब किसान का आवास पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया, वहीं उसमें रखी खाने-पीने की सामग्री एवं अन्य घरेलू  घरेलू सामान, बिस्तर ,अनाज तथा कुछ नगदी भी आग का निवाला बन गए। आगजनी की घटना के चलते पीड़ित गरीब किसान बज्जा माली पुत्र गोरिया माली ने बताया कि रात्रि को सोते समय सब कुछ ठीक था। रात्रि के चतुर्थ प्रहर में तकरीबन 3 बजे के आस-पास अचानक आग लगने का पता चला। पता चलते ही सबसे पहले वहां बंधे हुए मवेशियों को खोलकर दूर किया गया। उसके बाद वहां उपस्थित परिवार के सदस्यों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग के बढ़ते प्रभाव के कारण  वहां पर रखा सारा का सारा सामान जिनमें कपड़े, अनाज और मवेशियों का खांखला आदि मुख्य रूप से शामिल है वह सब जलकर राख हो गया। सुबह सूचना पाकर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रुकमणी देवी मीना, उपसरपंच जगदीश सिंह भाटी सहित कई वार्ड पंच घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पर हल्का पटवारी मनीष कुमार ने भी मौके पर आकर आगजनी के चलते हुए नुकसान की मौका रिपोर्ट तैयार की। पीड़ित किसान को आग से हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। लोगों ने आपदा की इस स्थिति में पीड़ित किसान को सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग की है।