बाटोदा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन में संचालन को लेकर भाजपाइयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

  सवाई माधोपुर/ बामनवास@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बामनवास उपखण्ड क्षेत्र  की बाटोदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित नवनिर्मित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनकर तैयार है, लेकिन प्रशासन व विभागीय लापरवाही के चलते पुराने भवन में ही लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है, जो कि नाकाफी सिद्ध हो रही है। नवीन भवन में स्वास्थ्य केंद्र का संचालन नहीं होने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ क्षेत्र के मरीजों को  सही से नहीं मिल पा रहा है। बरनाला भाजपा प्रवक्ता अशोक बरवाल ने बताया कि जब एक तरफ पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जारी जंग व अन्य मौसम जनित बीमारियों का खतरे से जूझ रहा है,और इन सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा  सरकार एवं विभाग द्वारा लगातार सुनिश्चित की जा रही है। ऐसे में बाटोदा कस्बे में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नए भवन में स्थानांतरण नहीं होना सिर्फ और सिर्फ विभागीय लापरवाही का ही नतीजा है। बरवाल ने बताया कि कस्बे में स्थित नवीन भवन रंग- रोगन व अन्य सुविधाओं के साथ करीब सात माह से बनकर तैयार खड़ा है, जिसे चालू करवाने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम उपजिला कलेक्टर बामनवास को ज्ञापन भी सौंपा गया है। भाजपा के एक शिष्टमंडल मंडल द्वारा ज्ञापन के जरिए एसडीएम को समस्या से अवगत कराते हुए  समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की गई है।  अशोक मीणा ने बाताया कि इस समय कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट के कारण सरकार के द्वारा क्वाँरेटांइटन सैंटरो के लिए सरकारी व निजी संस्थानों/ होटलों के भवनों को चिन्हित कर काम में लिया जा रहा है। जबकि दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग अपने नये भवन में स्वास्थ्य केंद्र का संचालन न कर पुराने भवन में ही मरीजों की देखरेख में लगा हुआ है। मीणा ने कहा है , कि पुराने भवन में दो- तीन कमरे मात्र है, जो कि मरीज की संख्या के अनुसार पर्याप्त नहीं है,यही वजह है, कि डॉक्टरों द्वारा स्थानीय मरीजों को जगह के अभाव में  बामनवास व गंगापुरसिटी उपखंड मुख्यालयों तथा सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय  सहित अन्य जगहों के लिए रैफर कर दिया जाता है। इसके कारण मरीजों को दूर-दराज की बेवजह यात्रा करनी पड़ती है, और आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। महत्वपूर्ण पहलू तो यह है, कि बाटोदा स्वास्थ्य केन्द्र से करीब दो दर्जन गाँव सीधे रूप में जुड़े हुए हैं , जहां के मरीज प्रतिदिन अपने इलाज के लिए बाटोदा पहुंचते हैं । भाजपा प्रवक्ता अशोक मीणा ने कहा कि दो माह पूर्व भी विभाग द्वारा 108 एंबुलेंस सेवा यहां से छीन लिया गई ,जोकि यहां के लोगों के साथ सरासर नाइंसाफी है। इस सेवा को भी चालू करवाने के लिए राज्यसरकार से पुनः  मांग की गई है। अगर राज्य सरकार  की ओर से अतिशीघ्र राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाटोदा को नये भवन में संचालित/स्थानांतरित नही किया जाता है, तो भारतीय जनता पार्टी बामनवास द्वारा धरना- प्रर्दशन कर आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन व चिकित्सा विभाग की होगी। भाजपा के बामनवास विधानसभा प्रत्याशी एवं पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीणा, जिला महामंत्री हरकेश मीणा, घनश्याम मीणा सहित कई कार्यकर्ता एसडीएम को ज्ञापन देते समय शिष्टमंडल में शामिल थे।