सवाई माधोपुर फल- सब्जी/घास मंडी से तहबाजारी शुल्क वसूली के लिए ठेकेदार किए गए नियुक्त

सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर नगर परिषद द्वारा सब्जी मण्डी शहरी क्षेत्र एवं सब्जी मण्डी मानटाउन क्षेत्र से तहबाजारी शुल्क वसूली का ठेका खुली नीलामी बोली द्वारा किया गया।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सब्जी मण्डी/घास मण्डी से तहबाजारी शुुल्क के रूप में प्रति स्थल 10 रूपये की दर से वसूल किया जायेगा। ठेकेदार केवल फल व घास एवं सब्जी विक्रेताओं से ही तहबाजारी शुल्क वसूली करेगा। उन्होंने बताया कि सब्जी मण्डी क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने की व्यवस्था ठेकेदार की होगी। सब्जी मण्डी व घास मण्डी शहर में एवं मानटाउन क्षेत्र में जानवरों को रोकने व भगाने की व्यवस्था स्वयं ठेकेदार अपने खर्चे से करेगा। जिसके लिए ठेकेदार शहर क्षेत्र में कम से कम 2 आदमी एवं मानटाउन क्षेत्र में कम से कम 4 आदमी मवेशी भगाने के लिए रोजाना अपने खर्चे से रखेगा। यदि ठेकेदार की लापरवाही से दोनों सब्जी मण्डियों में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो उसकी समस्त जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। जिसका समस्त हर्जा/खर्चा ठेकेदार से वसूलनीय होगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए सब्जी मण्डी/घास मण्डी शहर क्षेत्र सवाई माधोपुर की तहबाजारी वसूली का ठेका हनुमान प्रसाद शर्मा को सब्जी मण्डी शहर में हलवाईयों की गली से रामसहाय जी पांचोलास वालों की गली तक। सब्जी मण्डी नेहरू पार्क के पास की बगीची के पीछे पुरानी निजामत के पीछे लगेगी। फल वाले जहां भी खडे होंगे ठेकेदार वसूली करेगा। सब्जी मण्डी सीमा में से ठेकेदार मात्र फल व सब्जी एवं घास विक्रेताओं से ही टैक्स वसूल करेगा अन्य से नहीं। घासमण्डी हरसहाय कटले में गोशाला के पास लगेगी। आवासन मण्डल एवं सामान्य चिकित्सालय तक का ठेका शहर के ठेकेदार के पास रहेगा। इसी प्रकार सब्जी मण्डी/घास मण्डी मानटाउन क्षेत्र सवाई माधोपुर के लिए सलीम खान को सब्जी मण्डी/घास मण्डी मानटाउन क्षेत्र आलनपुर खैरदा के लिए तहबाजारी शुल्क वसूली का ठेका दिया गया है।