विप्र फाउंडेशन के युवा जिला अध्यक्ष बने आकाश भारद्वाज
सवाई माधोपुर @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । विप्र फॉउंडेशन राजस्थान ज़ोन- डी के राजस्थान प्रदेश प्रभारी विनोद अमन के निर्देशों की पालना में विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय (बन्टू नेताजी) की सहमति एवं युवामंच प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा की अभिशंसा पर युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सवाई माधोपुर आकाश भारद्वाज द्वारा युवा प्रकोष्ठ सवाई माधोपुर जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सवाईमाधोपुर युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी में जिला महामंत्री पद पर पंडित मुरली गौत्तम की ताजपोशी की गई है। इसी प्रकार युवामंच जिला उपाध्यक्ष पद पर रजत भारद्वाज का चयन किया गया है। इसी क्रम में सवाईमाधोपुर युवामंच मलारनाडूंगर अध्यक्ष पद की बागडोर चेतन शर्मा को सौंपी गई है। विप्र फाउंडेशन के जॉन डी- वन द्वारा सवाईमाधोपुर जिले में युवामंच में शामिल नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को प्रदेश संगठन ने हार्दिक बधाई व अनन्त शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमें पूर्णविश्वास है, कि संगठन में आपकी उपस्थिति समाज के लिये लाभदायक सिद्ध होगी। आप कर्तव्य पूर्ण ढंग व ईमानदारी से समाज हित में कार्य करते हुए सामाजिक सरोकार की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होंगे।