उत्तर प्रदेश सरकार को शिक्षकों के खातों में तत्काल दस हज़ार रुपये प्रतिमाह गुजाराभत्ता देना चाहिए : बरेली मुरादाबाद मण्डल कांग्रेस एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर मेहंदी हसन



आज दिनांक 10 जून 2020 जोगीपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रांतीय आव्हान पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव  प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए पूरे सूबे में सेवा कार्य का एक महाभियान के संचालित महारसोई का बरेली मुरादाबाद मण्डल कांग्रेस एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर मेहंदी हसन ने  निरक्षण किया बरेली मुरादाबाद मण्डल कांग्रेस एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर मेहंदी हसन ने कहा कि  वित्तविहीन शिक्षकों को उत्तर प्रदेश सरकार को दस हज़ार प्रतिमाह लॉक डाउन के पीरियड का मिलना चाहिए क्योंकि वित्तविहीन विद्यालयो में लॉक डाउन के चलते मासिक शुल्क जमा नही हो  पा रही है जिससे प्रबन्धक वितीय संकट में है जिसके कारण शिक्षकों को वेतन देने में असमर्थ है इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार को शिक्षकों के खातों में तत्काल दस हज़ार रुपये प्रतिमाह गुजाराभत्ता देना चाहिए जिससे कि अपने परिवार का पालन पोषण कर सके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में 2022 में कांग्रेस की सरकार आती है तो समान कार्य के लिए समान वेतन एवम पुरानी पेंशन लागू करने का कार्य किया जाएगा  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकर सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए 69000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की तुलना मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले से की थी. ओमकर सिंह ने कहा कि"69000 शिक्षक भर्ती घोटाला उप्र का व्यापम घोटाला है. इस मामले में गड़बड़ी के तथ्य सामान्य नहीं हैं. डायरियों में स्टूडेंट्स के नाम, पैसे का लेनदेन, परीक्षा केंद्रों में बड़ी हेरफेर, इन गड़बड़ियों में रैकेट का शामिल होना - ये सब दर्शाता है कि इसके तार काफी जगहों पर जुड़े हैं. इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि मेहनत करने वाले युवाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. सरकार अगर न्याय नहीं दे सकी तो इसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा." इस अवसर पर पीसीसी सदस्य इखलास हुसैन, जितेंद्र कश्यप, भगवान सिंह अरबाज़ रजी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे