धोखाधड़ी का मामला, फर्जी दस्तावेज से एक करोड़ 94 लाख का उठाया ऋण, 42 आरोपीयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
सवाई माधोपुर/ मलारना डूंगर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर थाना क्षेत्र के श्यामपुरा गांव में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा से फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी से एक करोड़ 94 लाख सात हजार की ऋण राशि उठाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद बाद चेते बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा श्यामपुरा के प्रबंधक रमेश चंद्र बसेर ने भूरी पहाड़ी और बसों खुर्द के करीब 42 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर बैंक से रुपए हड़पने का मामला मलारना डूंगर पुलिस थाने में दर्ज कराया है। बैंक प्रबंधक ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि अप्रैल 2018 से अप्रैल 2019 के बीच नियोजित रूप से फर्जी दस्तावेजों को आधार बनाकर रुपए हड़पने का एक षड्यंत्र रचते हुए अपराधिक गिरोह के द्वारा सरकारी मूलभूत दस्तावेज, जमाबंदी, सिंचाई प्रमाण पत्र, गिरदावरी एवं नक्शा ट्रेस आदि तैयार कर बैंक से फर्जी तरीके से लोन उठाए गए। पुलिस ने फिलहाल धोखाधड़ी के खेल में सभी 42 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।