बामनवास भाजपा मंडल के बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत 9 को, भाजपाई घर- घर जाकर जगायेंगे अलख

 सवाई माधोपुर/ बामनवास@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बरनाला भाजपा मंडल प्रवक्ता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भरता के अभियान के साथ ही कोरोना वायरस संकट से सामना तथा छः साल के कार्यकाल में  देश हित में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों से विश्वभर में भारत देश का मान बढ़ा है। जिसके चलते सभी भारतीयों का सिर गर्व के साथ ऊंचा हुआ है। यही नहीं मोदी सरकार के छः साल के कार्यकाल में वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे संकट के दौर में 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकज  किसान, व्यापारी, मजदूर सहित हर वर्ग के लोगों के लिए आर्थिक सुधारों की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, इसके अतिरिक्त धारा370 एवं 35Aको हटाना, मुस्लिम समाज में स्त्री उत्पीड़न से जुड़ी हुई तीन तलाक की प्रथा को कानून बनाकर समाप्त करना, राम मंदिर का समाधान निकाल कर मंदिर निर्माण की गति को बढ़ावा देना । पाकिस्तान में सर्जिकलस्ट्राईक, चीन से सैनिक विवाद में प्रगति, किसानों को छः हजार प्रति वर्ष,ऐसी कई योजना भारत देश में लागू की जो भविष्य मे रामबाण सिद्ध होगी।कोरोना संकट में दवाई देकर भारत का विश्व मे मान बडाया  जिससे भारत के हर नागरिक का सिर ऊंचा हुआ है। अशोक मीणा प्रवक्ता बामनवास भाजपा मंडल की मोदी सरकार के छः साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा के प्रत्याशी राजेन्द्र मीणा एवं मंडल अध्यक्ष शंकरसिंह नरूका के नेतृत्व में घर -घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं एवं लाभ को लेकर ग्रामीणों में जगाई जाएंगी ।