राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित राशनकार्डधारियों को3 माह का निःशुल्क चने की दाल का होगा वितरण

सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोविड-19 कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को माह अप्रैल से जून 2020 तक 3 महीने के लिये प्रति परिवार प्रतिमाह 1 किलोग्राम चने की दाल का वितरण उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से किया जायेगा।
जिला रसद अधिकारी सवाई माधोपुर सौरभ जैन ने बताया कि इसके लिये जिले में कुल 6731 क्विंटल चना दाल का आवंटन किया गया जिसके विरूद्ध आदिनांक तक कुल 4132.42 क्विंटल चला दाल का वितरण हुआ है। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं को राशन की दुकान से गेंहू मिलता है उनमे से जिन उपभोक्ताओं ने एक बार भी चने की दाल नही ली है, वे राशन की दुकान से 3 महीने की 3 किलोग्राम चने की दाल प्राप्त कर सकते हैं तथा जिन उपभोक्ताओं ने अप्रैल 2020 की चना दाल प्राप्त कर ली है वे 2 महीने की चने की दाल राशन की दुकान से ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित है केवल उन्ही के लिये चना दाल का आवंटन प्राप्त हुआ है।