रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के द्वारा आयोजित शिविर में 35 यूनिट रक्त का किया संकलन

सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना महामारी के बीच रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप की ओर से शुक्रवार को ग्राम पंचायत पाँचोलास के अटल सेवा केंद्र पर रक्तदान शिवीर का आयोजन किया गया , जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दिलराज गोल्ली ने बताया कि शिविर में
 21 रक्तवीर ऐसे थे जिन्होंने अपनी ज़िंदगी मे पहली बार रक्तदान किया ।
ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोगों में रक्तदान के प्रति काफी उत्सुकता नजर आई,
ग्रुप के सदस्य गौत्तम साहू, व कमलेश बारवाल ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में यह पहला रक्तदान शिवीर हुआ है ,जो रक्तदाता जीवन दाता ग्रुप की ओर से लगाया है ,जिस से लोगों मे रक्तदान के प्रति जो भ्रांति और डर था वो दूर हो गया है।
 शिवीर में 20 साल से लेकर 50 साल तक के युवाओं ने रक्तदान किया  , 
रक्तदान करके सभी रक्तवीर खुश थे, शिवीर में सभी सावधानीयों का पालन किया गया, शिवीर में  ब्लड बैंक की टीम से ड्रॉक्टर मुरारी लाल मीणा व दिलीप गौत्तम उपस्थित रहे जिनकी देख- रेख में शिविर विधिवत रूप से संपन्न हुआ, शिविर में एकत्रित हुए ब्लड को सवाई माधोपुर की टीम को सौंप दिया है। जिसे जरूरत मंद लोगो को उपलब्ध करवाया जाएगा। शिविर के मौके पर
ग्राम पंचायत सरपंच  राजेश गुजर्र ने भी रक्तदान कर दूसरे लोगों को प्रेरणा प्रदान की और सभी रक्त वीरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान उपस्थित रक्तवीरों 
राजेश गुर्जर (सरपंच पांचोलास), सुरेश मीणा, शिवराज प्रजापति, रवीन्द्र जादौन, मुरारी जादौन, राजा साहू, महेंद्र सिंह बंजारा, दिलकुश सैनी, ओम प्रकाश सैनी, दिनेश महावर, हनुमान साहू, महेश मीना, लोकेश जादौन, लेखराज गुर्जर, बनवारी सैनी, गिरधारी सैनी, सत्य नारायण सैनी, दीपक सैनी, श्रीकांत शर्मा, रामबाबू सैनी, सोनू जांगिड़, सुरेश माली, कमल साहू, दीपक वैश्नव, सीताराम मीना, गीतारामन मीणा, राकेश सैनी, मानराजपूरा, उमाशंकर जायसवाल, रमेश मीना खेडला आदि ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे जिनके द्वारा शिविर में महत्ती सहयोग प्रदान किया गया।