जनसमस्याओं को लेकर बामनवास के भाजपाई 29 जून को सौंपेंगे एसडीएम को ज्ञापन
सवाई माधोपुर/ बामनवास@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बामनवास उपखंड क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं एवं उनके निराकरण के प्रयास को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बामनवास उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने की तैयारी जारी है। बरनाला मंडल मीडिया प्रभारी अशोक मीणा ( जोरवाल) ने बताया कि 29 जून सोमवार को प्रातः 11बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीणा के नेतृत्व में भाजपाइयों के एक शिष्टमंडल की ओर से एसडीएम बामनवास को ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग रखी जाएगी। इस अवसर पर बामनवास ओर बरनाला भाजपा मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। ज्ञापन देते समय सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासनिक एडवाइजरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि कोरोना संक्रमण काल में किसी तरह की कोई समस्या ना हो। अशोक मीणा ने बताया कि जन विरोधी कांग्रेस नीत सरकार के शासन में चारों ओर अराजकता एवं भय का माहौल है, किसान, मजदूर, व्यापारी एवं आम नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की सुविधाएं या सहूलियतें नहीं दी गई है। बल्कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं का ही लाभ दिया गया है, और उन सभी का श्रेय गहलोत सरकार द्वारा अपने खाते में डाले जाने का ढिंढोरा पीटा गया है, जो कि न्यायोचित नहीं है। 3 माह के बिजली के बिल भी सरकार द्वारा माफ नहीं किए गए हैं। लॉकडाउन में बेरोजगारी का दंश झेल चुके मजदूरों के लिए राज्य में किसी भी प्रकार के रोजगार की संभावनाएं फिलहाल नजर नहीं आ रही है, केवल दिखावे मात्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है। सवाई माधोपुर जिले में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, और सरकार है, कि विद्यार्थियों के स्कूल खोलने की तैयारी में हैं। मीणा ने कहा कि सरकार व प्रशासन को चाहिए कि वह आपदा कि इस स्थिति में आमजन को हर प्रकार से राहत प्रदान करें। नहीं तो आगामी चुनाव में जनता की नाराजगी गहलोत सरकार को भारी पड़ेगी।