सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। केंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सोशल डिस्टंसिंग के चलते घर पर ही मनाया जायेगा।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. इन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि योगाभ्यास कार्यक्रम घर पर सुबह 7 बजे से 45 मिनट तक किया जाये। आयुष मंत्रालय इस सम्बंध में प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से ऑनलाईन प्रशिक्षण सेशन दे रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में प्राणायाम एवं योग सुरक्षित एवं सफल चिकित्सा भी है। योगाभ्यास शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करता है। आयुर्वेद विभाग द्वारा जिले के सभी औषधालय/चिकित्सालयों के कार्यरत वरिष्ठ चिकित्साधिकारी/चिकित्साधिकारियों, नर्सिंग स्टॉफ तथा कार्मिको को निर्देश प्रदान किये गये है कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास के लिए आमजन को घर पर रह कर योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित करें। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार आमजन को जानकारी उपलब्ध कर स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार करें।