सूरवाल में रक्तदान शिविर का आयोजन, 21 यूनिट रक्त एकत्रित


सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के समीपवर्ती कस्बे सूरवाल में रविवार को
फास्ट फॉरवर्ड इंडिया  के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता कालूराम मीणा (जोलंदा) ने बताया कि सूरवाल गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं व फास्ट फॉरवर्ड इंडिया के संयुक्त सौजन्य  एवं अनुभवी चिकित्सा टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन बखूबी संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ उप जिला कलेक्टर रघुनाथ द्वारा किया गया । शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संस्था से जुड़े योगेश मित्तल ने बताया कि शिविर में हेमलता, अनुपमा, स्वाति आदि महिलाओं सहित 21 लोगों ने रक्तदान किया। इस तरह शिविर में कुल 21 यूनिट ब्लड का संग्रहण किया हुआ। शिविर में प्रवीण, दीपक, मगरूब, बबलू, शुभम, रजत, नितेश, चारुल, लोकेश आदि कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।