सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राज्यभर में 21 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले कोरोना जागरूकता अभियान की जिले में तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने गुरूवार को सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली तथा उनको जिम्मेदारियॉं सौंपी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की मंशा है कि एक और कोरोना प्रसार को रोकने के लियेे आमजन को निरन्तर सावधान रहने के लिये जागरूक किया जाये, दूसरी ओर कोरोना के प्रति डर को चौकसी में तब्दील कर उसे सामान्य जीवन जीने के लिये प्रेरित किया जाये ताकि आर्थिक गतिविधियॉं पुनः जोर पकडे तथा राज्य की अर्थव्यवस्था गति पकडे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस जागरूकता अभियान का फोकस आम जन को 2 गज की दूरी, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने और बार-बार हाथ धोने के लिये प्रेरित करना है। इस अभूतपूर्व अभियान को प्रत्येक गांव, ढाणी, वार्ड और मौहल्ले में व्यापक जनभागीदारी से चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री महोदय ने राज्य के निवासियों के नाम संदेश जारी कर इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिये अनुरोध किया है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि अभियान की शुरूआत 21 जून को होगी। 22 जून को जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कोरोना जागरूकता रथ को रवाना करेंगे तथा प्रचार सामग्री का वितरण करेंगे। जिला कलेक्टर ने बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अस्पताल के पीएमओ, उप निदेशक आयुर्वेद, जिला परिषद के मनरेगा अधिशाषी अभियन्ता आदि को जिम्मेदारियॉं सौंपी। शुक्रवार को इस सम्बंध में जिला कलेक्टर सरकारी अधिकारियों, उद्योग व व्यापार जगत तथा सामाजिक संगठनों और गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों की पृथक -पृथक बैठक लेकर इस अभियान में उनके सक्रिय सहयोग की रूपरेखा तैयार करेंगे। बैठक में एडीएम बीएस पंवार ने 10 दिवसीय अभियान की व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत की तथा जिला कलेक्टर के साथ विभिन्न नवाचारों के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया जिनके सम्बंध में शुक्रवार को अन्तिम निर्णय लिया जायेगा।