श्री संबत 2077 सन 2020 जून 21दिन रबिबार को सूर्य ग्रहण है जो की भारतीय मानक समयानुसार
ग्रहण दिन मे 9 बजकर 16 मिनट पर,
मध्य दिन 12 बजकर 10 मिनट पर,
मोक्ष दिन मे 3 बजकर 4 मिनट पर होगा
दिल्ली मे
ग्रहण प्रारम्भ 10 बजकर 20 मिनट,
मध्य 12 बजकर 02 मिनट तक
मोक्ष 1बजकर 48 मिनट तक
शुदक 12 घंटे पहले से लग जाता है
ये काशी विश्वनाथ! ऋषिकेश!और राजधानी
पंचांग से लिया गया है
क्या करे
मंन्त्रो का जप करे
पाठ भजन आदि करे,
खान पान के बस्तु पदार्थ मे तुलसी कुश डाल कर रखे
क्या न करे
खान पान भोजन सायन आलस्य मलमूत्र यात्रा आदि न करे
ग्रहण काल मे बना हुआ या पहले से रखा हुआ भोजन न करे
🤰गर्भवती नारी एक जगह स्थाई रहे सूर्य के दर्सन न करे बाहर न निकले , सिलाई न करे फल सब्जी न कटे सोये नहीं
ज्यादा से ज्यादा भगवान का भजन करे
आचार्य प्राणनाथ मिश्रा
कथा प्रबक्ता
ज्योतिष कर्मकाण्ड मर्मज्ञ
📲8383985883
📲7835882580