कोविड -19 से बचाव के लिए मां वाराही धाम में चलाया जागरूकता अभियान


रानीगंज/प्रतापगढ़

 देश में कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में केंद्र सरकार द्वारा 8 जुन से लोगो को राहत प्रदान करते हुए लगभग अभी तरह से प्रतिष्ठान को खोलने का फैसला लिया है साथ ही लोगो की आस्था को देखते हुए धार्मिक स्थलों को भी जनता के लिए खोल दिया गया है । इस दौरान सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है जिसका कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया है । लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से अलख जनकल्याण एवं गौ सेवा न्यास संस्था के वालंटियर ने मां वाराही धाम पहुंचकर आने वाले श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंस के साथ किसी भी वस्तु को सार्वजनिक स्थानों पर हांथ  न लगाने मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने की बात कही । इस दौरान धाम में एडवोकेट अनिल पांडेय स्वतंत्र  ने अपने पुरोहित के माध्यम से धाम में सुन्दर पाठ का आयोजन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कराया।समाजसेवी बल्लभ पांडेय के सौजन्य से धाम के सभी पुजारियों को मां की सेवा लॉक डाउन में भी जारी रखने के लिए अंगवस्त्र एवम श्री रामचरित मानस पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया । इस दौरान अलख जनकल्याण एवम गौ सेवा न्यास के ट्रस्टी अशुल्क दास जी महराज  पी एल वी  दिनेश  मिश्रा सहायक अध्यापक धर्मेन्द्र मिश्र  बृजेश दुबे नितिन मिश्रा कुशल पांडेय अंकुर पांडेय विकास शुक्ला सतीश मिश्रा विनय गिरी रवि गिरी आदि लोग मौजूद रहे ।