मलारना चौड़ में रक्तदान शिविर का आगाज 14 जून को
सवाई माधोपुर/ मलारना डूंगर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।मलारना डूंगर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलारना चौड़ में 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय राजीव गांधी सेवा केंद्र पर" रक्तदाता- जीवनदाता" ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा रक्तदान की प्रक्रिया को संपादित कर ब्लड डोनेटरों को स्मृति चिन्ह के रूप में प्रमाण- पत्र भी जारी किए जाएंगे। शिविर में सैकड़ों रक्त दाताओं के भाग लेने की उम्मीद है। शिविर संयोजक एम.पी. गंभीरा ने बताया कि आगामी शिविर को लेकर मलारना चौड़ कस्बे सहित आसपास के गांव एवं ढाणियों में भी लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल किया जा सके और ब्लड संग्रहण की दिशा में कस्बे से रिकॉर्ड रक्तदान का योगदान हो सके। गौरतलब है, कि कोरोना महामारी के तहत जारी लोक डाउन के चलते इन दिनों अधिकांशतः चिकित्सालयों में रक्त की भारी कमी चल रही है, जिसके कारण प्रसूताओं, अन्य मरीजों तथा रक्त अल्पता से ग्रसित लोगों को पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। रक्तदान- महादान के उद्देश्य को लेकर सामाजिक सरोकार के तहत रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप द्वारा हमेशा की तरह ही लोक डाउन काल में भी सर्वत्र व्याप्त रक्त की कमी को दूर करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रुप की ओर से विभिन्न सामाजिक संगठनों व राज्य सरकार के साथ मिलकर दिनों- दिन रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्त का संग्रहण किया जा रहा है, ताकि केवल रक्त की कमी से ही जीवन खो देने वाले लोगों के जीवन को बचाने की मुहिम को अनवरत बढ़ावा दिया जा रहा है।