सवाई माधोपुर/मलारना डूंगर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के मलारना चौड़ कस्बे में रविवार को विश्व रक्क्तदान दिवस के अवसर पर रक्क्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर एवं न्यूज़ ग्रुप मलारना चौड़ के सँयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वैच्छिक रक्क्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मलारना चौड़ कस्बें में संभवत यह पहला रक्क्तदान शिविर था जिसमें रिकॉर्ड 126 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। एक दिवसीय शिविर में युवाओं की पूर्ण रुप से भागीदारी रही। क्योंकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में नौजवानों ने बड़े ही उत्साह के साथ बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। न्यूज़ ग्रुप मलारना चौड़ के संचालक विक्रम सिंह मीणा एवं रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के स्थानीय प्रतिनिधि दिलराज मीणा (गोल्ली) ने बताया कि जिले के रक्क्तदान शिविरों के सारे के सारे रिकार्ड आज मलारना चौड़ कस्बे में ध्वस्त होते हुए दिखाई दिए। गौरतलब है कि, वैश्विक महामारी कोरोना के तहत लोक डाउन-चतुर्थ के चलते अधिकांश ब्लड बैंको में रक्त की भारी कमी चल रही है, जिसके कारण प्रसुताओं(गर्भवती महिलाओं) व खून की कमी से जूझ रहे उपचार रत मरीजों एवं थैलेसीमिया पीड़ित रोगियों के लिए रक्त की व्यवस्था सुलभ बनाने हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के तत्वावधान में विगत कई वर्षों से अनवरत जिले में विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन रविवार को कस्बे में आयोजित शिविर में अपने आप में एक मिसाल कायम की है। शिविर आयोजन की पूर्व संध्या तक तकरीबन 105 सदस्यों का रजिस्ट्रेशन किया गया था, और शिविर में आयोजकों के अनुसार 100 यूनिट तक दान का आंकलन किया जा रहा था। लेकिन जब रक्तदान शिविर संपन्न हुआ तो यह आंकड़ा सवा सौ की संख्या पार कर गया। जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। विक्रम मीणा ने बताया कि कस्बे में आयोजित रक्तदान शिविर में मलारना चौड़ कस्बे के अतिरिक्त सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं कस्बों से जुड़े युवाओं ने रक्तदान शिविर में अपनी अपनी ओर से जमकर भागीदारी निभाई। शिविर आयोजन स्थल पर रक्त वीरों के लिए अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था भी रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप एवं न्यूज़ ग्रुप के सहयोग से की गई थी। सभी रक्तवीरो के लिये फलाहार, अल्पाहार , शीतल पेय व कॉपी के साथ-साथ दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल थी। रक्तदान करने वालो में सवाई माधोपुर जिले के अलावा गंगानगर ,दौसा व टोंक आदि जिलों से भी युवाओं ने खासी संख्या में हिस्सा लिया। रक्क्तदान शिविर को लेकर कस्बे सहित आस- पास के गांवों एवं ढाणियों में निवासरत नौजवानों में रक्तदान शिविर को लेकर शुरू से ही असीम उत्साह व उमंग नजर आई। शिविर समापन के मौके पर
न्यूज़ ग्रुप पैनल द्वारा सभी रक्तदान वीरों एवं आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आयोजन समिति के अनुसार सभी रक्त दाताओं को कुछ समय पश्चात प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ पर ग्राम पंचायत उप सरपंच जगदीश सिंह भाटी, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि भवानी सिंह,भाजपा मंडल मलारना डूंगर प्रवक्ता उमाशंकर तिवारी, सहित रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप से जुड़े चम्पाराम , विक्रम सिंह, राजेश , लालचंद ,रामलखन, चन्द्रकेश, रामराज खाती, रामावतार झोपड़ा, बंशी टोंड, छैलबिहारी बड़ागाँव, विमल कांच की झोपड़ी, ऋषिकेश तारनपुर,लेखराज जटवाडा, अशोक पीलूखेड़ा, मनराज , गणेश अनियाला, विकास लडौता, विमलेश बामनवास ,सनराज ओलवाड़ा, राजेन्द्र मैनपुरा, योगेश भारजा, लोकेश फौजी, धनसिंह , लाखन, दीपू सेन ,अजय मीणा, बनवारी झेराला, मुनिराज मीणा, मनोज बड़वाला, अमरकेश पिपलीवाला आदि लोग भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई।