सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बजरी के अवैध खनन, निर्गमन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए लगभग एक हजार टन बजरी का अवैध स्टॉक जब्त किए गए।
सहायक खनि अभियंता ललित मंगल ने बताया कि मंगलवार को खनिज विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग की संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में चौथ का बरवाडा उपखंड क्षेत्र के देवली सारसोप एवं एैंचेर में अवैध बजरी के स्टॉक जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि देवली सारसोप में लगभग 700 टन तथा ऐंचेर में 300 टन के करीब बजरी का स्टॉक जब्त करने के साथ ही अवैध बजरी खनन, परिवहन के खिलाफ भी संयुक्त कार्रवाई की जा रही है।