सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2020 के शेष रहे विषयों की परीक्षा 18 जून से प्रारम्भ हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) रामखिलाडी बैरवा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर जिले में अब 100 परीक्षा केन्द्रों के साथ 25 उप केन्द्र भी बनाये गये है। इन उप केन्द्रों पर पूर्व में मूल परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक ही परीक्षा सम्पन्न करवायेंगे। इन 25 परीक्षा उप केन्द्रों के लिए प्रश्न पत्रों के पैकेट पृथक से बनाकर बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। इन्हें मूल परीक्षा केन्द्र की अलमारी में पूर्व निर्धारित पुलिस थाना/पुलिस चौकी में रखने हैं।
प्रश्न पत्रों का वितरण 15 जून को प्रातः 7 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानटाउन में किया जावेगा। प्रश्न पत्रों के वितरण के समय केन्द्राधीक्षक स्वयं आयेंगे, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक को नहीं आना है। सभी केन्द्राधीक्षक फेस मास्क का अवश्य प्रयोग करें।
परीक्षा केन्द्रों पर पूर्व में प्रतिनियुक्त वीक्षक ही सम्बन्धित केन्द्रों पर वीक्षण कार्य करेंगें। अतिरिक्त वीक्षकों की आवश्यकता होने पर केन्द्राधीक्षकों की मांग पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने ही ब्लॉक में से वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जावेंगे।