सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कोटा मंडल की ओर से 30 मई को भरतपुर के टेलीकॉम विभाग, वाणिज्य विभाग के रेलकर्मचारियों तथा गंगापुरसिटी के मेडीकल विभाग, सीएचआई स्टाफ तथा सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग के रेलकर्मचारियों तथा परिवारजनों को 1800 मास्क का वितरण किया गया है।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि यूनियन द्वारा जब से कोरोना महामारी का दौर प्रारंभ हुआ है तब से रेलकर्मचारियों व उनके परिवारजनों को इस कोरोना महामारी की रोकथाम तथा इससे बचने हेतु कार्य करती आ रही है। चाहे वह भोजन वितरण का कार्यक्रम हो या रेलवे कॉलोनियों को सेनेटाईज करने का काम हो। यूनियन द्वारा समय-समय पर रेलकर्मचारियों के हितों के लिये कार्य कर रही है।
इसी श्रृंखला में आज से सम्पूर्ण कोटा मंडल के रेलकर्मचारियों के लिये मास्क वितरण का आयोजन रखा गया है। जिसमें आज भरतपुर के टेलीकॉम विभागए वाणिज्य विभाग के रेलकर्मचारियों तथा गंगापुरसिटी के मेडीकल विभागए सीएचआई स्टाफ तथा सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग के रेलकर्मचारियों तथा परिवारजनों को 1800 मास्क का वितरण किया गया।
गालव ने बताया कि पूरे कोटा मंडल में प्रत्येक रेलकर्मचारियों के लिये 20 हजार से अधिक मास्क का वितरण किया जायेगा।