पूर्व प्रधान आशा मीणा ने किसान व मजदूरों के बाद अब सफाई कार्मिकों की ली सुध,बांटे सैनिटाइजर और गमछे

    सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल क्षेत्र अंतर्गत आलनपुर सफाई निरीक्षक कार्यालय व शहर स्थित दबावखाने पर  भाजपा नेता आशा मीणा द्वारा गुरुवार को कोरोना संक्रमण व तेज गर्मी से बचाव को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को गमछे (अंगोछे) एवं सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया। भाजपा मंडल महामंत्री मनीष जैन ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रही व भाजपा नेता आशा मीणा की ओर से आलनपुर , हाऊसिंग बोर्ड एवं  शहर के सभी सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर एवं अंगोछे बांटे तथा महिला सफाई कर्मचारियों को स्टाल भेंट की गई। ताकि कोरोना संक्रमण के साथ-साथ सभी वे लोग भीषण गर्मी में अपने मुंह वह सिर की सुरक्षा कर सके। श्रीमति आशा मीणा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का कोई सटीक इलाज या दवा नहीं है। केवल और केवल बचाव ही उपचार है। इसलिए सभी सावधानी बरतें तथा लोक डाउन की पालना करते हुए प्रशासनिक एडवाइजरी व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपना कार्य करें। उसके बाद शहर पुलिस चोकी पर पुलिस कर्मियों के लिए एक पेटी सेनेटाइजर भेंट किए गए तथा शहर के सदर बाजार की सभी दुकानों पर श्रीमति आशा मीणा की ओर से व्यापारियों व ग्राहकों के लिए सेनेटाइजर वितरण किया गया तथा सभी से इस कोरोना महामारी से सतर्क रहकर अपने-अपने प्रतिष्ठानो पर कार्य प्रारंभ की शुभकामनाएं व्यक्त की गई। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता, शहर मण्डल पूर्व मण्डल अध्यक्ष निर्मल जैन, शहर मण्डल अध्यक्ष श्रीचरण महावर, बजरिया मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा,नगरपरिषद सभापति गीता सैनी, उपसभापति कपिल जैन, शहर मण्डल उपाध्यक्ष चन्दन सिंह नरूका,महामंत्री मनीष जैन, रोहित गुप्ता,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता वर्मा, मंजीत सिंह, संतोष मथुरिया, कृष्णा गुप्ता, बबीता कंवर, पप्पू पटोना, अजय वाल्मीकि,पार्षद प्रकाश जैन, गिरधारी लाल रैगर, गोवर्धन सोनी, प्रेमप्रकाश पाराशर, महेश साहू, मुकेश शर्मा, राजेश सैनी, जगदीश बरनाला आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे