सवाई माधोपुर/गंगापुरसिटी @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल के दौरान भामाशाह व समाजसेवियों द्वारा दान- पुण्य एवं सेवा धर्म का सिलसिला अनवरत जारी है। समाज का हर वर्ग अपनी सामर्थ्य अनुसार किसी ना किसी रूप में 'नर सेवा नारायण सेवा' के भाव से इस आपदा की स्थिति में निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद तथा निराश्रित लोगों की मदद में जुटा हुआ है।इसी क्रम में गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर भी गंगापुर सेवा समिति का योगदान काबिले तारीफ है। असहाय, लावारिस, पीडि़त, विक्षिप्त, वृद्ध एवं निशक्तजनों की सेवार्थ संस्था माँ माधुरी बृज वारिश सेवा सदन अपना घर आश्रम भरतपुर द्वारा संचालित अपना घर सेवा समिति गंगापुर सिटी के सचिव रमेश पट्टीवाले ने बताया कि इस समय आश्रम में रहने वाले लगभग 3100 प्रभु जनों की सेवा एवं व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए गंगापुर सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति आज द्वितीय चरण में अन्नदान प्रकल्प के तहत समिति सदस्यों व जन सहयोग द्वारा एकत्रित कर 64 हजार 900 रुपये की राशि एवं प्रथम चरण में 12 मई को 2 लाख 91 हजार 261 रुपये की राशि, इस प्रकार कुल राशि 3 लाख 56 हजार 161 रुपए आश्रम के बैंक खाते में जमा करवाकर भिजवायी गयी। समिति सभी भामाशाहों एवं दानदाताओं का आभार प्रकट करती है।