ब्लॉक बी की "कल्याणी महिला समिति" ने लगवाया प्याऊ
नॉर्दर्न कोल् फ़ील्ड्स लिमिटिड के ब्लॉक बी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली "कल्याणी महिला समिति" के सौजन्य से समिति की अध्यक्षा श्रीमती शशी दुहान के मार्गदर्शन में सोमवार को , बढ़ते हुए तापमान को ध्यान मे रखते हुए, ब्लॉक बी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्याऊ का लोकार्पण किया गया ।
इस दौरान कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी को सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन, मुह को मास्क से ढकने तथा बार बार हांथ धोने की सलाह दी गयी |