सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर मानव सेवा संस्थान द्वारा गुरुवार को दुकानदारों एवं ग्रामीणों से कोरोना से बचाव के चलते प्रशासनिक एडवाइजरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने का आग्रह किया गया और कोरोना से सुरक्षा हेतु तकरीबन 250 मास्कों का वितरण भ किया गया।
मानव सेवा संस्थान के संरक्षक विजय गोयल ने बताया की भामाशाह सुशील दीक्षित के सहयोग से आमजन को मास्क वितरित किए जा रहे हैं। संस्थान के सदस्यों ने सदर थाना मिर्जापुर पर थानाधिकारी भरत सिंह को पुलिसकर्मियों के लिए मास्क भेंट किए। संस्थान के सदस्यों ने मिर्जापुर रोड़ व जयपुर रोड़ ईदगाह के आसपास के दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने, बिना मास्क वाले व्यक्ति को सामान नहीं देने और भीड़ एकत्रित नहीं करने का आग्रह किया। साथ ही उपस्थिति ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को मास्क की अनिवार्यता का महत्व समझाया।
हैड कॉन्सेटेबल महेश कुमार ने संस्थान का सहयोग करते हुए कई दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं भीड एकत्रित करने के मामलों में हिदायत दी। तथा पालन न करने पर सरकार द्वारा निर्धारित जुर्माने के बारे में बताया साथ ही दुकानदारों एवं आमजन को मास्क वितरण में सहयोग किया।
मानव सेवा संस्थान के संरक्षक सुशील दीक्षित व रवि मंगल ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से कहा की शहर के साथ-साथ गांवों को कोरोना से सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि भारत की सबसे ज्यादा आबादी गांवों में बसती है। कोरोना माहमारी में बचाव एवं सावधानी ही एकमात्र उपाय है। हम सभी सरकारी नियमों का पालन करके कोरोना को बढऩे से रोक सकते हैं। इस मौके पर मानव सेवा संस्थान के संरक्षक एवं भामाशाह सुशील दीक्षित, रवि मंगल, मिर्जापुर सदर थानाधिकारी भरत सिंह, हैड कान्सेटेबल महेश कुमार, कॉन्सेटेबल विनित कुमार, संस्थान संरक्षक विजय गोयल, सहसचिव अनिल मालधनी ने कार्य में सहयोग किया।