कृति महिला मण्डल ने सिंगरौली बाज़ार में वितरित किए मास्क


कोरोना वायरस (COVID -19) निर्मित विषम परिस्थिति में कृति महिला मंडल मानवीय संवेदना के साथ अपने  स्तर से जरूरतमंद एवं साधनहीन लोगों की मदद के   करने हेतु प्रतिदिन प्रयासरत हैंl

इसी तारतम्य में कृति महिला मण्डल ने अध्यक्षा, श्रीमती संगीता सिन्हा एवं उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय, श्रीमती नीलू ठाकुर, श्रीमती पिंकी प्रसाद एवं डा. सुनीता कुमारी के नेतृत्व में शनिवार को सिंगरौली बाज़ार में जरूरतमंद लोगों में 85 मास्क वितरित किए । ये मास्क कृति महिला मंडल द्वारा संचालित सिलाई केन्द्र की प्रशिक्षिका द्वारा सिले गए थे ।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (COVID -19) के आलोक में कृति महिला मंडल आस -पास के क्षेत्र में लगातार राशन किट, फेस -कवर, सेनेटाइजर आदि का वितरण करा रही है l