सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच
गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर मण्डी क्षेत्र को कंटेनेंट क्षेत्र से हटाए जाने के बाद शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली की अध्यक्षता में कृषि उपज मण्डी समिति के सभागार में व्यापारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक में सोमवार से मण्डी को सुचारू रूप से खेालने के लिए प्रशासन ने कुछ नियमों की पालना करने के निर्देश दिए। व्यापार मण्डल मीडिया प्रभारी रमेश भोड़ ने बताया कि बैठक में सोमवार से मण्डी खोलने पर सहमति बनने के बाद प्रशासन ने मण्डी में जिंसो की आवक, नीलामी, तुलाई व मण्डी बंद करने के लिए समय सीमा निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि मण्डी में सुबह 7 से 11 बजे तक कृषक कृषि जींसो को लाएंगे। सुबह 10 से 3 बजे तक नीलामी व माल तुलाई एवं शाम 6 बजे तक मण्डी को बंद कर व्यापारी शाम 7 बजे तक अपने अपने घरों पर पहुंचेंगेे। इसके साथ ही व्यापारी सौशल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों पर सेनेटाइजर व हाथ धोने के लिए पानी व साबुन रखेंगे। भीड ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। मण्डी की व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से चलवाने के लिए उदेई मोड़ थानाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।