खुशी की खबर : एक जून से स्पेशल ट्रेनों को होगा संचालन।


सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। भारतीय रेलवे द्वारा 1 जून 2020 से यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाडियों का संचालन किया जाएगा। इन स्पेशल रेलगाडियों में से दस कोटा मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इनमें से 6 जोड़ी गाडियां मुंबई-अमृतसर-मुंबई स्पेशल (02903/02904), बांद्रा-अमृतसर- बांद्रा स्पेशल (02925/02926), मुंबई-जयपुर-मुंबई स्पेशल (02955/02956), हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल (02963/02964), कोटा-हजरत निजामुद्दीन- कोटा स्पेशल (02059/02060), बांद्रा-गोरखपुर/मुजफ्फरपुर स्पेशल (09037/09039) व गोरखपुर/मुजफ्फरपुर-बांद्रा स्पेशल (09038/09040) का नियमित संचालित होकर कोटा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रूकेगी।
सीनियर डीसीएम कोटा विजय प्रकाश ने बताया कि इसी प्रकार 09041 बांद्रा-गाजीपुर सिटी स्पेशल सप्ताह में देा दिन सोमवार व शनिवार को, 09042गाजीपुर सिटी- बांद्रा स्पेशल सोमवार व बुधवार को, गाडी संख्या 02947 अहमदाबाद-पटना स्पेशल सप्ताह में दो दिन मंगलवार गुरूवार को, 02948 पटना-अहमदाबाद स्पेशल सप्ताह में दो दिन गुरूवार, शनिवार को, गाडी संख्या 02917 अहमदाबाद-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल सप्ताह में तीन दिन मंगल, गुरू व शनिवार को, 02918 हजरत निजामुद्दीन अहमदाबाद स्पेशल सप्ताह में तीन दिन मंगल, गुरू व शनिवार को संचालित होकर कोटा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रूकेगी।
उन्होंने बताया कि उक्त गाडियां स्वर्णमंदिर मेल, मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट, जनशताब्दी एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, गाजीपुर एक्सप्रेस, गुजरात संपर्क क्रांति एवं अजीमाबाद एक्सप्रेस गाडियों के पॉथ पर चलेगी।