नन्द किशोर चौहान नंदू भइया प्रतिनिधि नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि वर्तमान समय में अन्य तमाम प्रदेशों में फंसे प्रवासियों को हाईवे मार्ग से पैदल, साइकिल से या किसी निजी वाहन द्वारा जाना पड़ रहा है ऐसे में कुछ ऐसे बदनसीब भी हैं जिन्हें रास्ते में खाने पीने के साथ साथ अन्य अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जरूरत को समझते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जगह जगह पर दिन रात एक कर के बिना रुके बिना थके सेवा में लगे हुए हैं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं एवं संपन्न जागरूक लोगों को बढ़ चढ़ कर राहगीरों की यथा संभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के साथ साथ हम सभी लोगों का भी दायित्व बनता है कि ऐसे कठिन समय में हमें सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रत्येक जरूरत मंद व्यक्ति की समुचित सहायता करनी चाहिए। और अन्त में उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता राहगीरों के लिए सुबह से ही पका हुआ भोजन, पानी मास्क, सनेटाइजर, जरूरत की दवाई आदि वितरण का कार्य कर रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार करते रहेंगे।