दुकानदारों को मास्क वितरित कर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हेतु किया गया प्रेरित।

सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर मानव सेवा संस्थान की ओर से बुधवार को दुकानदारों एवं आमजन से सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आग्रह कर 350 मास्क वितरित किए गए।
मानव सेवा संस्थान के संरक्षक विजय गोयल ने बताया की भामाशाह सुशील दीक्षित के सहयोग से आमजन को मास्क वितरित किए जा रहे हैं। संस्थान के सदस्यों ने पुलिस थाने पर थानाधिकारी दिग्विजय सिंह को पुलिसकर्मियों के लिए मास्क भेंट किए। संस्थान के सदस्यों ने पुलिस थाना रोड़, संतोषी माता मंदिर एवं महेश टॉकीज के आसपास के दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने, बिना मास्क वाले व्यक्ति को सामान नहीं देने और भीड़ एकत्रित नहीं करने का आग्रह किया।
थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने संस्थान का सहयोग करते हुए कई दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं भीड एकत्रित करने के मामलों में चेतावनी दी। साथ ही दुकानदारों एवं आमजन को मास्क वितरण में सहयोग किया।
मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष दीपक नरूका एवं संरक्षक सुशील दीक्षित ने लोगों से कहा की कोरोना माहमारी में आज की परिस्थितियों में बचाव एवं सावधानी ही एकमात्र उपाय है। हम सभी ईमानदारी से इसका पालन करके कोरोना को बढऩे से रोक सकते हैं। इस मौके पर मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष दीपक नरूका, संरक्षक एवं भामाशाह सुशील दीक्षित, थानाधिकारी दिग्विजय सिंह, संरक्षक विजय गोयल, प्रमोद मोदी, संजय ठीकरिया, संतोष पत्तल ने मास्क वितरण कार्य में सहयोग किया।