पूर्व संसदीय सचिव ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र ।


सवाई माधोपुर /@रिपोर्ट चन्द्रशेखर शर्मा।पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र
गोठवाल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी को पत्र लिखा पत्र लिखकर सवाई माधोपुर – बोदल -बहरावंडा खुर्द – शिवपुरी रोड एनएच 552 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया I पूर्व संसदीय सचिव ने बताया कि मई माह में सवाई माधोपुर के दौरे के दौरान 187 करोड़ की लागत से बन रहे सवाई माधोपुर से बोदल शिवपुरी रोड के कार्य का निरीक्षण किया तो कार्य की गुणवत्ता को परखा तो कार्य गुणवत्तापूर्ण नही पाया।
पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल ने केंद्रीय मंत्री को बताया की विधानसभा क्षेत्र खंडार में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की उपस्थिति में दोसा कार्यक्रम के दौरान 10 मार्च 17 को सवाई माधोपुर बहरावंडा खुर्द शिवपुरी रोड की लगभग 187 करोड रुपए की लागत से घोषणा की गई थी I जिसकी एनआईटी 17 में ही जारी हो गई थी व टेंडर 7 फरवरी 2018 को इंजीनियरिंग वलेचा एंड
एटकोन इंडिया लिमिटेड कंपनी को हुआ था I उक्त रोड की वन विभाग से एनओसी प्रथम स्टेज की माह अप्रैल में व कार्य प्रारंभ करने की एनओसी 1 मई 2018 को आ गई थी I उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मेरे द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु मशीनरी का पूजन 2 मई 2018 को कर दिया गया था I उक्त सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की समय सीमा 8 अक्टूबर 2019 की लगभग 18 माह थी जिसको बढ़ाकर 28 जुलाई 2020 कर दिया है I लेकिन सड़क का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा हैI
इसके साथ ही सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्वक नहीं किया जा रहा है I बजरी सीमेंट आदि कई सामान काफी नीचे स्तर का उपयोग में लिया जा रहा है कई जगह पर सीमेंट के स्थान पर मिट्टी उपयोग में ली जा रही है I जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में बहुत नाराजगी है । उन्होंने बताया कि जब जब भी कार्य की गुणवत्ता जांच की गई तब तब कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया ।गुणवत्ता में कमी को लेकर कई बार पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अवगत करा देने के बाद भी कोई सुधार होता नही दिख रहा हैं I इसके साथ ही आने जाने वाले लोगों को धूल मिट्टी का सामना करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि समय पर ठेकेदार द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया गया I उक्त सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की अवधि लगभग 18 माह की है जबकि कार्य प्रारंभ लगभग 18 माह पूर्ण हो गए अभी तक निर्माण कार्य ने अपनी गति नहीं पकड़ी है ऐसा लगता है अभी तक उक्त सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने में लगभग 6 माह का समय लग जाएगा I जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त रोड विधानसभा क्षेत्र खंडार की लाइफ लाइन है इसके साथ ही जो कार्य के टेंडर हुए थे तब अधिकारियों व ठेकेदारों से मौखिक रूप से यह तय हुआ था कि सड़क निर्माण कार्य में धूल मिट्टी का विशेष ध्यान रखा जाएगा I समय-समय पर पानी का छिड़काव सही तरीके से किया जाएगाI उन्होंने कहा कि यह रोड़ बनना जितेंद्र गोठवाल का सपना है I यह सड़क मैंने खंडार के लोगों की आंखों से देखा सपना है I यह सड़क मेरे द्वारा क्षेत्र में 15 साल के प्रयास की तपस्या है I उक्त रोड खंडार की लाइफ लाइन है I गोठवाल ने बताया है बार बार कहने के बाद भी ठेकेदार गुणवत्ता से समझौता कर रहा है । उन्होंने कहा कि काफी अथक प्रयासों के बाद केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से उक्त रोड की एनओसी लाने में सफल हुआ हूं इसमें विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद भी मेरे साथ था I पूर्व संसदीय सचिव ने गडकरी से उक्त सड़क निर्माण कार्य को शीघ्रता से व गुणवत्ता पूर्ण करने की मांग की है I पूर्व संसदीय सचिव ने बताया कि पूर्व में प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान मेरे कार्यकाल में उक्त कार्य स्वीकृत हुआ था I पूर्व विधायक होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि सड़क निर्माण कार्य जल्दी ही पूर्ण हो व क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिले I