नई दिल्ली आज 21 मई सोनीपत आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने सोनीपत के तत्कालीन उपायुक्त अंशज सिंह पर लॉक डाउन के दौरान गरीब जरूरतमंद लोगों को वितरित होने वाले सूखे राशन में घोटाले का आरोप लगाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री,गृहमंत्री, चीफ सेक्रेटरी,डीजीपी,आईजीपी, तथा एसपी को ईमेल द्वारा शिकायत भेजकर उपायुक्त अंशज सिंह पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की।
उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि Covid-19 के चलते जिला सोनीपत में अराजकता फैलाने एवं लोकहित में मिली शक्तियों का दुरुपयोग करने मजदूरों एवं सोनीपत जिला के आम जनमानस को बंधक बनाने उपरांत सरकार द्वारा दी गई खाद्यान्न सामग्री में घोटाला करने एवं वैश्विक महामारी covid-19 के इलाज में भेदभाव पूर्ण रवैया एवं लापरवाही करने तथा सरकार द्वारा release धन राशि में भ्रष्टाचार करने के संदर्भ में तत्कालीन उपायुक्त / एवं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डॉ अंशज सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए तथा तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लोक डाउन की घोषणा से लेकर आज तक का रिकॉर्ड जिला स्तर पर जप्त कर जांच करके भारतीय संविधान के अनुसार दंडात्मक कार्यवाही तुरंत प्रभाव से अमल में लाई जावे l