सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने शुक्रवार को सवाई माधोपुर वासियों को खुशी की सौगात दी।विधानसभा चुनाव के समय शहर वासियों से किए गए एक वादे को पूरा करने में सफलता मिलने पर विधायक के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दी। सवाई माधोपुर शहर से जुड़े विकास कार्यों को लेकर सवाई माधोपुर विधायक अबरार ने बताया कि 1962 के बाद अब सवाई माधोपुर में शहर वासियों को लटिया नाले के दर्शन दुर्लभ होंगे, क्योंकि अब चुनावी वादे के मुताबिक उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के प्रयासों से लटिया नाला जल्द ही अंडर पास होगा, नाले के ऊपर सपाट रोड बनाई जाएगी, जौकी आवागमन के लिए भी सुरक्षित होगी । लटिया नाले को लेकर उन्होंने कहा कि पहले क्षेत्रवासी जब भी शहर में प्रवेश करते थे, तो पहले लटिया नाले के दर्शन होते थे, चुनावी वादे के अनुसार शहर में हनुमान जी के मंदिर से जमा मस्जिद तिराहे तक 4 करोड़ की लागत से दिल्ली की तर्ज़ पर लटिया नाला अब अंडरपास होगा और ऊपर होगा चौड़ा रोड़। उक्त कार्य के लिए शुक्रवार को 4 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। स्थानीय विधायक दानिश अबरार ने बताया कि
रविवार प्रातः 10 बजे लटिया नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विधायक अबरार द्वारा सवाई माधोपुर की जनता की ओर से निर्माण कार्य की स्वीकृति मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का हार्दिक आभर जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।