उपखंड प्रशासन ने कर्फ्यू क्षेत्र का दौराकर हालातों का लिया जायजा
उपखंड प्रशासन ने कर्फ्यू क्षेत्र का दौराकर हालातों का लिया जायजा सवाई माधोपुर/ बौंली@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले में कोरोना संक्रमण के पलटवार के चलते एक बार फिर से लोगों में कोरोना को लेकर भय का माहौल है, जिला प्रशासन भी आम जनता के सहयोग से कोरोना की रोकथाम हेतु पूर्ण रूप से मुस्तैद है। जिले में कोरोना महामारी ने अब की बार अपने कार्य क्षेत्र में जरूर परिवर्तन किया है, अब गंगापुर सिटी और बामनवास को छोड़कर कोरोना ने बौंली उपखंड क्षेत्र में अपने दस्तक दी है, जहां पर पूर्व में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं था। कोरोना के प्रसार को रोकने हेतु जिले के बौंली उपखंड क्षेत्र के गांव मरमटपुरा एवं पीलूखेड़ा में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद से ही प्रशासन द्वारा संदिग्ध क्षेत्र की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला कलेक्टर से लेकर के उपखंड प्रशासन के द्वारा मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रविवार को भी बौंली तहसीलदार कमल पचौरी, ब्लॉक सीएमएचओ अनिल जैमिनी एवं एसएचओ बृजेश मीना द्वारा क्षेत्र का दौरा कर कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु अपने- अपने घरों के अंदर ही रहने हिदायत दी गई। क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान प्रशासन द्वारा मौके पर तैनात कर्मचारियों से भी हालातों की जानकारी को लेकर फीडबैक प्राप्त किया गया। तहसीलदार कमल पचौरी ने बताया कि जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया के निर्देशानुसार जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।