बामनवास के बीछौछ गांव में आगजनी से हुआ लाखों का नुकसान।
सवाई माधोपुर/बामनवास रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के बामनवास उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिछौछ की बैरवा ढाणी में गुरुवार को अचानक लगी आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई है। बरनाला मंडल भाजपा प्रवक्ता अशोक जोरवाल ने बताया कि बस्ती के बीचों-बीच अज्ञात कारणों से लगी आग से जहां पक्के मकानो तक में दरारें आ गयी, वहीं घर में रखा घरेलू सामान, आनाज,कपडे़-बिस्तर तुड़ा(पशुओं का चारा) आदि भी आग की भेंट चढ़ गए। आगजनी की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। तथा आग बुझाने के लिए दमकल मंगवाई गई। हवा के जोर से भभकी भीषण आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर खासी मशक्कत की गई, लेकिन दमकल आने के बाद ही आग पर पूर्ण रूप से आग पर काबू पाया गया। आगजनी से किसी भी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन अन्य घरेलू सामान, अनाज व पशुओं का चारा जलने से खासा नुकसान हो गया। जोरवाल ने बताया कि अगर समय रहते हुए प्रशासनिक सहायता व दमकल बिछौछ की बैरवा ढ़ाणी में नहीं पहुंच पाती, तो जन-धन की हानि की प्रबल संभावना थी। क्योंकि धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। बरनाला भाजपा मंडल प्रवक्ता अशोक जोरवाल ने पिड़ित परिवार को पीएम आवास योजना के तहत आवास तथा आर्थिक सहायता के साथ-साथ इस दौहरी आपदा की स्थिति( प्रथम तो कोरोना की मार, ऊपर से आगजनी की घटना से हुए नुकसान की स्थिति ) में भोजन किट एवं ड्राइ रसद सामग्री उपलब्ध कराने की प्रशासन से मांग की है ।