बदायूं। अखिल भारतीय युवा पत्रकार संघ के जिला प्रभारी अमित पिप्पल ने जिले में कोरोना के नये 17 केस मिलने पर खेद प्रकट कर गंभीरता जताते हुए कहा की कोरोना संक्रमण के चलते जिले में दानदाताओं की बाढ़ सी आ गयी है। एक होढ सी लगी हुई है लोग अपने सामर्थ्य के हिसाब से गरीबों को राहत सामग्री दान कर रहे है। सबाल यह है कि कहीं अनजाने में ये दानदाता गरीब तब्के के लोगों को राहत सामग्री के रूप में कोरोना संक्रमण तो नहीं परोस रहे है? जिले को कोरोना मुक्त करने में जिला प्रशासन ने रात दिन एक कर दिया था। और जिला कोरोना मुक्त हो गया था, एक साथ 17 नये केसों ने प्रशासन के बने बनाये खेल पर पानी फेर दिया है। और प्रशासन फिर हरकत में आ गया है। यहां तक की लोगों में भी इसको लेकर गंभीरता दिखाई दे रही है। बीते दिन बाजार में ईद की खरीदारी को बाजार में भी काफी मात्रा में भीड़ भाड़ देखी गयी थी। और जैसे लोगों को जिले में 17 नये केसों की जानकारी हुई तो लोगों में अब एक ड़र सा दिखाई दे रहा जिसका जीता जागता सबूत बाजारों का सूनापन बयां कर रहा है।
प्रशासन को अब हर पहलू पर निर्णय लेने की आवश्यकता है। और अब प्रशासन को कढ़ा रूख भी अपनाना होगा। जिससे जिला फिर एक बार कोरोना मुक्त हो जाएगा। और दानदाताओं के लिए भी प्रशासन को द्वारा कुछ नियम बनाने होगें।