नोएडा- ग्रेटर नोएडा शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होना जारी है। यहां पर कुल 216 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 36 से बढ़कर 44 हो गई है। शासन की गाइडलाइन आने के बाद जिला प्रशासन ने 55 हॉट स्पॉट को 36 कंटेनमेंट जोन में शामिल किया था।
कंटेनमेंट जोन को दो अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया। एक मरीज मिलने वाले कंटेनमेंट जोन को श्रेणी-1 और एक से अधिक वाले क्षेत्र को श्रेणी दो में रखा गया। इसके अलावा क्षेत्र के सील होने के नियम में भी बदलाव हुआ था। पूर्व में मरीज मिलने पर जिला प्रशासन उक्त क्षेत्र को सील कर उसके आसपास के तीन किलोमीटर तक के क्षेत्र को बफर जोन में शामिल करता था, लेकिन अब श्रेणी-1 वाले क्षेत्र को 400 मीटर और दो मरीज मिलने पर एक किलोमीटर तक का दायरा सील करने के आदेश है।*
*कंटेनमेंट जोन श्रेणी- 1 (400 मीटर दायरा सील) सेक्टर-9, सेक्टर-19, सेक्टर-20, सेक्टर-48, चोटपुर सेक्टर-63, ककराला सेक्टर-80, केंद्रीय विहार सेक्टर 82, पार्श्वनाथ प्रेसटिज, सेक्टर-122, तिलपता, कुलेशरा, चैरी काउंटी ग्रेटर नोएडा, चिपयाना, जोनचाना, खंडेरा, नट मढ़ैया, सलारपुर, सीआइएसएफ कैंप, सेक्टर-7, अजनारा डेफोडिल, सूरजपुर, तुगलपुर, छपरौली सेक्टर-168, दादुपुर*
*कंटेनमेंट जोन श्रेणी- 2 (1 किमी दायरा सील) सेक्टर-8, सेक्टर-5, सेक्टर-10, सेक्टर-15 ए, सेक्टर-15, चौड़ा, निठारी, सेक्टर-30, सेक्टर-34, सेक्टर-55, सेक्टर-50, ममूरा, बेगमपुर, एच्छर, पाई-1 एडवोकेट कालोनी, स्काईटेक मेट्रोट सेक्टर-76, ऐस गोल्फशायर सेक्टर-150, सेक्टर- पी-3 ग्रेटर नोएडा, बिसरख, अल्फा-1, सेक्टर-45, पारस टियारा नए कंटेनमेंट जोन अल्फा-1, पारस टियारा, सेक्टर-7, अजनारा डिफोडिल, सुरजपुर, तुगलपुर, छपरौली सेक्टर-168, सेक्टर-30*
*गौरतलब है कि जिले में शनिवार को दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 216 पहुंच गया है। इनमें 121 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 93 का अभी भी उपचार चल रहा है ।*