मलारना चौड़ में दर्दनाक हादसा, एक साथ दो घरों के बुझे दीपक, कस्बे में छाई शोक की लहर।

 सवाई माधोपुर/मलारना डूंगर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के मलारना चौड़ कस्बे में बुधवार का सूरज निकला तो सही, लेकिन एक हृदय विदारक घटना की बुरी खबर लेकर, जिसके कारण खुशी का वातावरण पल भर में मातम में बदलता सा दिखाई दिया । यहां लालसोट- कोटा मेगा हाईवे पर एफसीआई गोदाम के पास एक अज्ञात वाहन (ट्रक या पिकअप) ने हीरो होंडा मोटरसाइकिल के पीछे से टक्कर मार दी, जिस पर की कस्बे के ही 2 युवक सवार थे। लालसोट की तरफ से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल को मारी गई टक्कर इतनी भीषण थी, कि मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक उछलते हुए बिजली के खंभो से जा टकराये और सड़क की एक और जमीन पर जा गिरे। जिसकी वजह से बाइक पर पीछे की ओर बैठे युवक राजेश सोनी पुत्र स्वर्गीय प्रह्लाद सोनी (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक दूसरे युवक नरेंद्र कोली पुत्र भोलाराम कोली (35 वर्ष) ने गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते हुए बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत सरपंच पति रामअवतार मीणा मौके पर पहुंचे और घायलों के उपचार हेतु 108 एंबुलेंस और मलारना डूंगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। देखते ही देखते कोटा- मेगा हाईवे पर सड़क के दोनों निवासरत दर्जनों लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और उक्त घटना की जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच एवं मृतक/घायल व्यक्तियों के परिवार वालों को दी। स्थिति की नजाकत को देखते हुए सरपंच पति रामअवतार मीणा व उनके कुछ साथी शीघ्र- अति शीघ्र दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दिया। एक साथ दो युवकों की मृत्यु के समाचार जैसे ही कस्बे में पहुंचे, कस्बे में चारों  और मातम सा पसर गया। ग्राम पंचायत सरपंच पति रामअवतार मीणा एवं मलाना डूंगर पुलिस तथा कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गये हैं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रातःकाल जल्दी सवाई माधोपुर के शेरपुर कस्बे में आयोजित तिये की बैठक में भाग लेने के लिए किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। मेगा हाईवे पर स्थित मोरेल नहर पुलिया से पहले बाबा रामदेव आश्रम के मुख्य गेट के समीप दौसा-लालसोट की तरफ से तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने (प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप गाड़ी) मोटरसाइकिल को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके चलते दोनों युवक हवा में उछलकर सड़क की एक ओर जा गिरे। नियति को शायद उनकी मौत  आज ही मंजूर थी, क्योंकि टक्कर के बाद उछल कर दोनों युवक बिजली के खंभों से जा टकराए जिसकी वजह से शायद उन्हें गंभीर चोट लगी, और उनमें से एक युवक की मौके पर ही तथा दूसरे युवट की अस्पताल में चार के दौरान मौत हो गई। दोनों ही युवक मलारना चौड़ कस्बे के मुख्य बाजार में सिलाई का कार्य करते थे, और दोनों के बीच दोस्ताना संबंध भी थे। इनमें से राजेश सोनी को अपने किसी रिश्तेदार की मृत्यु के चलते तीये कि बैठक में शामिल होने के लिए शेरपुर गांव जाना था, लोक डाउन के चलते यातायात के साधनों की अनुपलब्धता थी। चूंकी भोलाराम के पास मोटरसाइकिल उपलब्ध थी, इसलिए दोनों बाइक पर सवार होकर जल्दी ही मलारना चौड़ कस्बे से शेरपुर (सवाई माधोपुर ) के लिए निकल पड़े। कस्बे से बाहर निकलते ही दुर्घटना घटित हो गई और दोनों यह काल के मुंह में समा गए। दर्दनाक हादसे में दो घरों के दीपक एक साथ बुझने से कस्बे में कोहराम सा मच गया और चारों और शोक की लहर दौड़ गई। जिसने भी घटना के बारे में सुना वह सहम सा गया। क्योंकि घटना पर यकीन कर पाना बढ़ा ही मुश्किल कार्य था। वह इसलिए कि, कुछ समय पूर्व ही दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बस स्टैंड पर लोगों के बीच से अपने गंतव्य के लिए निकले थे।