सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को कोरोना प्रोटोकॉल की दृष्टि से अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली द्वारा जलदाय विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया गया। कार्यालय में उन्होंने देखा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने मास्क लगा रखे थे। सैनेटाइजर बाकायदा उपलब्ध था। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही थी। सैनेटाइजर मशीन से दिन में दो बार छिड़काव किया जा रहा है।
एडीएम कोली ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से पेयजल आपूर्ति पर चर्चा की। जिसमें अधिकारियों ने जलापूर्ति का सुचारू से संचालन होना बताया। गंगापुर, वजीरपुर व बामनवास क्षेत्र में 15 हैण्डपम्प खराब बताए गए, जिनका अधिशासी अभियंता से उन्हें शीघ्र सही कराने की बात कही गई। कार्यालय में अधिशाासी अभियंता व सहायक अभियंता मौजूद थे। एडीएम द्वारा
दूरभाष पर नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान से सिंगल फेज बोरिंग की जानकारी ली गई। साथ ही आयुक्त को निर्देशित किया गया, कि वे सिंगल फेज की भी बोरिंग मोटर्स की रिपेयरिंग कराकर कार्यालय को सूचित करें।