हरियाणा में बर्बादी की कगार पर खड़े व्यापारियों को शर्तों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए : विमल किशोर


हरियाणा/ सोनीपत पिछले 2 महीने से लॉक डाउन के चलते दुकाने ना खुलने के कारण आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे गुरुद्वारा रोड मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुद्वारा रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान तथा सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन के संयोजक विमल किशोर की अध्यक्षता में आज  एक मीटिंग कर सर्वसम्मति से फैसला लिया  कि सोनीपत प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर  शर्तों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति मांगी जाए।
तत्पश्चात सभी व्यापारियों ने ज्ञापन तैयार कर उपायुक्त महोदय को ईमेल तथा व्हाट्सएप से ज्ञापन भेजा तथा सभी व्यापारियों ने विश्वास दिलाया कि दुकानें खोलने की अनुमति मिलने पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा।

इस मौके पर गुरुद्वारा रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान तथा सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन के संयोजक विमल किशोर ने कहा कि लॉक डाउन के कारण लगभग 2 महीने से छोटे व बड़े व्यापारियों की दुकानें बंद पड़ी हैं जिसके कारण व्यापारी बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं व्यापारियों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है व्यापारियों ने गर्मी के सीजन को देखते हुए गर्मी के सीजन का लाखों रुपए का स्टॉक कर लिया था जो कि अगले वर्ष तक खराब होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अपने रोजमर्रा के खर्चों में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को तनख्वाह देना, बिजली के बिल भरना, बच्चों की स्कूल की फीस भरना, बैंक ब्याज, टैक्स आदि भरना नामुमकिन हो गया है। अतः आपसे नम्र निवेदन है कि सोनीपत में शर्तों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान करें।

विमल किशोर ने सवाल किया कि जब सोनीपत में शराब के ठेके, इजी डे, रिलायंस मॉल, पेट्रोल पंप, गाड़ियों के शोरूम, रजिस्ट्री सरकारी कार्यालय खोले जा सकते हैं तो छोटे व्यापारियों की दुकानें क्यों नहीं खोली जा सकती।

इस मौके पर संदीप कुमार,मंयकराज,अरूण कुमार, गोबिन्द छाबडा,जगदीश,सुनील कुमार,पवन कुमार जितेन्द्र कुमार,नीरज,कपिल,अश्वनी कुमार,इमरान धीरज,मुकेश कुमार,अचिन ,गोपाल कृष्ण, ललित कुमार आदि दर्जनों दुकानदार मौजूद थे