सांसद ने पैदल मार्च व धरना- प्रर्दशन के बाद टोंक जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

    सवाई माधोपुर/ टोंक@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। टोंक जिले की देवली तहसील के बन्थली गाँव में दलित परिवार की नाबालिग लड़की के साथ रेप के बाद की गई हत्या के मामले में टोंक- सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया द्वारा अपने समर्थकों के साथ शनिवार को टोंक घंटा-घर सर्किल से  चलकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला गया। सांसद द्वारा भाजपाइयों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में दुष्कर्म मामलों में विरोध प्रदर्शन कर  धरना भी दिया गया। उसके बाद  कलेक्टर कार्यालय में टोंक ज़िला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को घटना कम्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सांसद द्वारा जिला कलेक्टर को बन्थली एवं बाछेड़ा प्रकरण में दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने एवं दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दिलवाने सहित पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने ओर 50 लाख रुपये मुआवज़ा एवं सरकारी नौकरी देने के लिए भी मुख्यमंत्री  के नाम ज्ञापन सौंपा गया।