उझानी -- वीर शिरोमणि क्षत्रिय महासभा उझानी के तत्वाधान में लॉक डाउन का पालन करते हुए अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान और उपाध्यक्ष ठाकुर अमित प्रताप सिंह महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए और बंदरों को चना खिलाए गौ माता को रोटियां खिलाएं ओमप्रकाश सिंह चौहान का कि महाराणा प्रताप त्याग तपस्या और बलिदान का प्रतीक है स्वाधीनता मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर मां भारती की सेवा की और हम सभी को सदैव यह स्मरणीय रहेगा की राष्ट्रभक्ति सबसे ऊपर है राष्ट्रीय सोच का चिंतन करना चाहिए राष्ट्रीय से ही हम सभी की पहचान है महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाई जंगल में रहे अनेकों प्रकार के कष्ट सहे परंतु कभी भी राष्ट्रभक्ति के प्रति उनका लगाव कम नहीं होगा और उन्होंने सभी को राष्ट्रीय चिंतन के लिए मजबूर करके पुनः त्याग तपस्या और बलिदान के ऐसे कई उदाहरण हैं और मातृभूमि के लिए समर्पण रहने का कर्तव्य का बोध कराते हैं वहीं अलग-अलग स्थानों पर मंडल अध्यक्ष अजय तोमर ने महाराणा प्रताप जयंती प्रदीप उत्सव मनाया संजीव चौहान आदेश सोलंकी मोहित राघव पंकज तोमर अमित तोमर संकेत चौहान अभिजीत सिंह और अन्य साथियों ने भी महाराणा प्रताप जयंती मनाई धूमधाम के साथ