रोग प्रतिरोधक क्षमता के इजाफे में आयुर्वेदिक काढ़ा उपयोगी-विधायक
सवाई माधोपुर) गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले भर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु आयुर्वेद विभाग द्वारा आमजन व कोरोना वारियर्स को आयुर्वेदिक काढ़े के सूखे पैकेट उपलब्ध कराया जा रहे हैं, ताकि कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के दुष्प्रभाव से समय रहते हुए बचा जा सके। गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को विधायक रामकेश मीणा अति. जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, उपखंड अधिकारी विजेंद्र कुमार मीणा एवं तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन तथा गंगापुर सिटी सेवा समिति के मार्गदर्शन में वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कालूराम मीणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद बिहारी शर्मा, कंपाउंडर नरसीलाल, परिचालक केदार लाल बैरवा आदि द्वारा मौसमी बीमारीयों की रोकथाम हेतु तहसील कार्यालय परिसर में "रोग प्रतिरोधक" सूखे काढ़े का वितरण किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने की प्रक्रिया भी आमजन को समझाई गई तथा इसकी उपयोगिता के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विधायक रामकेश मीणा के साथ तहसील स्टाफ के सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद कटारिया, गंगापुर सेवा समिति के गिरधारी लाल गुप्ता, वीरू टोडा, कुबेर मेडिकल, श्रीधर शर्मा, कैलाश मीणा ,मदन मीणा, रंग लाल मीणा एवं विजय ठाकुरिया आदि प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।