सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण रेल कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के नाम पर रेल कर्मचारियों का महंगाई भत्ता डेढ़ साल के लिए फ्रीज कर दिया और कई प्रकार के भक्तों पर भी काट छांट करने की योजना बनाई जा रही है, इसके खिलाफ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर उसकी संलग्न यूनियनों द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर 1 जून से 6 जून तक रेलकर्मी जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है ।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन और मंडल सह सचिव श्रीप्रकाश शर्मा ने आज यूनियन कार्यालय में 1 जून से बनाई जाने वाली रेल कर्मी जन जागरण सत्ता की तैयारियों के बारे में हमने पदाधिकारियों के साथ चर्चा की एवं सरकार की नीतियों के विरोध में सभी कार्यालयों सभी कार्य स्थलों रेलवे स्टेशनों पर 1 जून से 6 जून के बीच केंद्र सरकार के खिलाफ लॉकडाउन हटने के बाद आर-पार के संघर्ष करने के बारे में संकल्प-पत्रों पर हस्ताक्षर करवाने का निर्णय लिया गया। यूनियन के मंडल सह सचिव श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया रेलवे स्टेशन पर, लॉबी पर इस दौरान रोजाना हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। कैरियर व इंजीनियरिंग शाखा के नेतृत्व में सभी विभागों में व स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों से चर्चा कर संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।