आज 28 मई सोनीपत आरटीओ की कस्टडी में 2 महीने से खड़ी बैटरी रिक्शा का पार्किंग शुल्क ₹120 प्रतिदिन मांगने तथा कस्टडी में ही7500 का सामान चोरी होने के विरोध में रिक्शा चालक सचिन आज चौथे दिन अपनी पत्नी के साथ फिर से उपायुक्त कार्यालय में धरने पर बैठा।
धरने पर बैठे रिक्शा चालक सचिन ने बताया कि 23 मार्च को मुरथल में एक मरीज को छोड़कर आ रहा था तो मुरथल रोडवेज ट्रेनिंग सेंटर के सामने आरटीओ ने रिक्शा इन पाउंड कर चालान कर दिया था 24 मार्च से लॉकडाउनके कारण 2 महीने तक चालान नहीं भरा जा सका और जब मौके पर जाकर बैटरी रिक्शा देखी गई तो उसमें से 75 सौ रुपए का सामान चोरी कर गायब कर दिया गया था और पार्किंग शुल्क भी ₹120 प्रतिदिन के हिसाब से मांगा गया जिसको लेकर वह लगातार 8 दिन तक उपायुक्त आरटीओ तथा पुलिस अधीक्षक के चक्कर काटता रहा कोई सुनवाई ना होने पर अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में धरने पर बैठ गया आज 4 दिन से लगातार धरने पर बैठने के बावजूद भी प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की सचिन ने बताया जहां उसे ₹120 प्रतिदिन पार्किंग का किराया हर रोज लग रहा है तो दूसरी तरफ हर रोज जो दिहाड़ी कमाता था उसमें भी नुकसान हो रहा है घर में छोटे बच्चे हैं जिन्हें अकेले छोड़कर मजबूरी में उसे धरने पर बैठना पड़ रहा है और रोटी खाने तक के लिए अब पैसे नहीं बचे हैं।
चार दिन से कोई सुनवाई न होने से आहत सचिन ने कहा कि अब कल अपने छोटे बच्चों के साथ परिवार सहित धरने पर बैठूगां
धरने का लगातार समर्थन कर रहे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने कहा गरीब आदमी को लेकर प्रशासन बिल्कुल संवेदनहीन हो चुका है भीषण गर्मी में 4 दिन से लगातार धरने पर बैठने के बावजूद प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की विमल किशोर ने फिर से चेतावनी देते हुए कहा कहा यदि 2 दिन के अंदर रिक्शा चालक सचिन की समस्या का समाधान न किया गया तो सोनीपत के सभी बैटरी रिक्शा संचालकों को साथ लेकर करेंगे बड़ा आंदोलन