करोना योद्धा ने विडियो कोल एवं गोवंश को चारा खिलाकर मनाई शादी की सालगिरह।
सवाई माधोपुर @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर निवासी योग सेवा दल समिति के कोषाध्यक्ष एवं सैनी( माली ) समाज के जिला प्रवक्ता साथ ही दो माह से कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए जिला अस्पताल में करोना योद्धा बनकर सेवा दे रहे संविदाकर्मी राजेश सैनी ने आज अपनी शादी की सालगिरह गौशाला में गौवंश को चारा खिलाकर, एवं परिवार के साथ छत के ऊपर पक्षीयो के लिए दाना पानी का पात्र रखकर, एवं लोकडाउन की वजह से 21 मार्च से अपने मायके जटवाड़ा कला में ही रह रही अपनी धर्म पत्नी श्रीमती सीमा सैनी से विडियो कोल करके अपनी शादी की वर्षगांठ मनाई। और आपस में एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इसके अलावा शादी के सालगिरह पर सवाई माधोपुर सैनी समाज के जिलाध्यक्ष सचिन सैनी, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार दाधीच, महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती गीता सैनी, सहित हजारों लोगों वारा भी सोशल मीडिया जरीये बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए निरंतर सेवा प्रदान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।