सोनीपत आखिर हुई सत्य की जीत धरना समाप्त कर रिक्शा चालक सचिन रिक्शा लेकर पहुंचा अपने घर आंखों से छलके खुशी के आंसू


आज 29 मई सोनीपत 67 दिन से इम्पाउंड बैटरी रिक्शा का कस्टडी में ₹120 प्रतिदिन पार्किंग शुल्क मांगने के मामले में आज उपायुक्त महोदय ने बैटरी रिक्शा चालक सचिन को राहत देते हुए अनावश्यक पार्किंग शुल्क रद्द कर दिया जिसके बाद रिक्शा चालक सचिन ने धरना समाप्त कर दिया।

रिक्शा चालक सचिन ने उपायुक्त महोदय के साथ साथ सभी सहयोग करने वाले मीडिया का धन्यवाद किया और धरने का समर्थन देने वाले आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर किसान नेता श्रद्धानंद सोलंकी सीटू के जिला प्रधान आनंद शर्मा तथा संजय बड़वासनिया का भी धन्यवाद किया सचिन ने कहा सभी के सहयोग के बिना शायद मुझे मेरा रिक्शा नहीं मिलता।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने भी उपायुक्त महोदय तथा सभी मीडिया वाले साथियों का व धरने को समर्थन देने वाले सभी संगठनों का धन्यवाद किया और प्रशासन से अपील की कि गरीब बैटरी वाले रिक्शा चलाने वालों पर थोड़ी नरमी बरती जाए ताकि भविष्य में फिर कोई गरीब आदमी धरने पर ना बैठे। सचिन ने बैट्री रिक्शा यूनियन व यूनियन के प्रधान राजू का भी धन्यवाद किया है