एटा। डीएम सुखलाल भारती के निर्देशन में जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि शासन द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी की समस्या के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्डधारकों को उनके राशनकार्ड में दर्ज यूनिट के सापेक्ष माह मई 2020 में दिनांक 15.05.2020 से दिनांक 25.05.2020 के मध्य अतिरिक्त निःशुल्क चावल प्रति यूनिट 05 किलोग्राम एवं 01 किलोग्राम चना उपलब्ध कराया जायेगा। *जिलाधिकारी के आदेश पर* उचित दर दुकानवार नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई गयी है जिनके द्वारा अतिरिक्त निःशुल्क चावल एवं चना का वितरण अपनी उपस्थिति में कराया जाएगा तथा अतिरिक्त निःशुल्क चावल एवं चना के वितरण के समय अनिवार्य सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी कराया जायेगा। माह मई 2020 में नियमित वितरण के दौरान जिन कार्डधारकों के किसी कारणवश अंगूठा/अंगुली ई0पॉस मशीन में मैच नहीं हो पायी है, उन्हें निर्धारित की गयी प्रॉक्सी तिथि दिनांक 25 मई 2020 को निःशुल्क चावल एवं चना उपलब्ध कराया जायगा। स्पष्ट करना है कि निःशुल्क चावल का वितरण समस्त अन्त्योदय कार्डों पर भी यूनिट के अनुसार ही किया जायेगा एवं प्रत्येक राशन कार्ड पर 01 किलोग्राम चना दिया जायेगा। समस्त अन्त्योदय (गुलाबी) कार्डधारक एवं समस्त पात्र गृहस्थी (सफेद) कार्डधारक को निःशुल्क 05 किग्रा चावल प्रति यूनिट एवं 01 किग्रा चना प्रति कार्ड दिया जायेगा। *उन्होनें बताया कि* उचित दर विक्रेता द्वारा दुकान पर साबुन एवं पानी की पर्याप्त मात्रा रखी जाएगी तथा कार्डधारकों के हाथ धुलवाने के पश्चात ही ई0पॉस पर बायोमेट्रिक ट्रांजेक्शन किया जाएगा। नोडल अधिकारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए दो व्यक्तियों के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी रखी जाये। लाभार्थी, डीलर एवं दुकान पर उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा मास्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि से मुॅह ढक कर ही उचित दर दुकान पर खाद्यान्न प्राप्त करने संबंधी कार्य किया जायेगा। *उन्होंने* समस्त कार्डधारकों से अनुरोध है कि वितरण के दौरान अपना राशनकार्ड लेकर एवं मुॅह ढक कर ही दुकान पर उपस्थित हों, उचित दर दुकान पर एक साथ भीड एकत्रित न हों, इसके लिए मोहल्लेवार रोस्टर एवं लाभार्थीवार टोकन व्यवस्था लागू की जायेगी। कार्डधारक हाथ धुलने के पश्चात् ही मशीन पर अगूठा निशानी मैच करावें एवं वितरण कार्य में विक्रेता तथा नोडल अधिकारी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।