नॉर्दर्न कोल् फ़ील्ड्स लिमिटिड के निगाही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली "सृष्टि महिला समिति" के सौजन्य से समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी के मार्गदर्शन में बुधवार को , बढ़ते हुए तापमान एवं गर्मी को ध्यान मे रखते हुए, निगाही आवासीय परिसर के मुख्य द्वार के सामने राहगीरों के लिए निःशुल्क प्याऊ का लोकार्पण किया गया ।
चिलचिलाती गर्मी में पेयजल की उपलब्धता राहगीरों व आमजनों को निश्चय ही राहत पहुंचाए गी |
इस वहाँ पर मौजूद लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन, मास्क उपयोग तथा बार बार हांथ धोने हेतु भी जागरूक किया गया |
*बीना की प्रेरणा महिला समिति ने बीना बस स्टैंड पर किया प्याऊ का उद्घाटन*
नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के बीना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रेरणा महिला समिति की सदस्याओं द्वारा समिति की अध्यक्षा श्रीमती विजयलक्ष्मी राय के मार्गदर्शन में मंगलवार को बीना क्षेत्र के बस स्टैंड पर राहगीर एवं आमजनों के लिये पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक प्याऊ का उद्घाटन किया गया।
गर्मी के मौसम में बढ़ते हुए तापमान को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी की व्यवस्था की गयी है जिससे आमजनों को निश्चय ही राहत मिले गी |
इस दौरान कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी को सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन, मुह को मास्क से ढकने तथा बार बार हांथ धोने की सलाह भी दी गयी |