सोशल मीडिया द्वारा उप जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन, सोशल मीडिया का लिया सहारा सवाई माधोपुर/ बामनवास@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। भाजपा मंडल बरनाला की ओर से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन जनहित समस्याओं को लेकर उप जिला कलेक्टर बामनवास को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित किया गया। बरनाला भाजपा मंडल प्रवक्ता अशोक जोरवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम उप जिला कलेक्टर को प्रेषित ज्ञापन में भाजपा की ओर से कई मांगे रखी गई है। जिसमें पहली मांग किसानों की कृषि कनेक्शन एवं शहरी और ग्रामीण घरेलू कनेक्शन के 4 माह के बिजली के बिल माफ किया जाना, दूसरी मांग 3500 प्रति माह बेरोजगार युवकों को बेरोजगार भत्ता दिया जाना और जो अध्ययनरत विद्यार्थी है और शहरी क्षेत्र में अध्ययनरत हैं, उनके 4 माह के कमरों तथा हॉस्टलों का का किराया माफ करवाना। तीसरी मांग निजी वाहनों का चार माह का रोड टैक्स और परमिशन शुल्क माफ किया जाए। पांचवी समस्या भीषण गर्मी को में पानी की भंयकर किल्लत देखते हुए बामनवास उपखंड क्षेत्र के प्रत्येक गांव में टैंकरों से जलापूर्ति की जाए। इसके साथ ही व्यापारी वर्ग जो अपनी ईमानदारी से टैक्स देते हैं ,उनको एक्स में रिवेट या छूट देना एवं किसानों को खरीफ फसल का मुआवजा एवं सोसाइटी देना आदि मांग भी शामिल है। इसमें किसी प्रकार का डिफाल्टर नियम नहीं लगाया जाए । उपर्युक्त सभी समस्याओं को लिखित में ज्ञापन बनाकर मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से रजिस्टर्ड मेल आईडी से बामनवास उपखंड अधिकारी को भेजा गया।