राजस्थान जहाज गाँव में एक माँ के तीन लाडले पिछले तीन महीने से घर आये बिना भारतीय रेलवे में दे रहे सेवा। प्रकाश चंद सैनी ने फ़ोन पर बात कर जानी कुशल क्षेम। सुरेन्द्र और राजेन्द्र प्रसाद सैनी जहाज गांव निवासी पिछले तीन माह से घर आये बिना जोखिम भरी जगह पर ड्यूटी कर रहे हैं सुरेन्द्र कुमार सैनी से हुई बातचीत से पता चला कि वो स्वयं अजमेर मंडल कार्यालय में लेखा जोखा विभाग में तथा राजेन्द्र अजमेर जंक्सन पर भीड़ वाली जगह पर जोखिम भरी नोकरी कर रहे हैं।जहाँ से श्रमिक स्पेशल ट्रेन, स्पेशल ट्रेन , पार्सल ट्रेन, माल गाड़ी आदि चल रही हैं वहा रेल गार्ड को सतर्कता आदेश देकर ट्रेन को रवाना करते हैं और दोनों भाई एक क़वार्टर में ही रहते हैं। ड्यूटी के दौरान दोनों ही सम्पूर्ण सावधानी बरतते हैं। घर पर भी वीडियो कॉल से ही बात करते हैं।
सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि वे एक परिवार से ही तीन भाई तीसरा चचेरा भाई बीरबल राम सैनी जयपुर में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कोरोना का मुकाबला कर देश सेवा कर रहा है। आगे सुरेन्द्र ने बताया कि हमें देश सेवा का मौका मिला इसका हमें गर्व है, हम बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं तथा गाँव के लोगों से भी यही निवेदन करते हैं कि आप सभी भी सोसियल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क लगाएं और बार बार साबुन से हाथ धोयें।